Rajasthan Panchayati Election: Third Phase के लिए Voting शुरू, बूथों पर लगी कतारें | वनइंडिया हिंदी

2020-12-01 27

In the third phase of Panchayati Raj elections, polling has started for the election of Zilla Parishad and Panchayat Samiti members in 21 districts of the state from 7.30 am today. The voting will last till 5 in the evening. These elections are being held in Ajmer, Banswara, Barmer, Bhilwara, Bikaner, Bundi, Chittorgarh, Churu, Dungarpur, Hanumangarh, Jaisalmer, Jalore, Jhalawar, Jhunjhunu, Nagaur, Pali, Pratapgarh, Rajsamand, Sikar, Tonk and Udaipur districts of the state . Voters are casting votes for the election of 1016 members of their 52 Panchayat Samitis and their respective Zilla Parishad members.

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में आज प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिये सुबह 7.30 से मतदान शुरू हो गया है. मतदान शाम को 5 बजे तक चलेगा. प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में ये चुनाव हो रहे हैं. इनकी 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदाता वोट डाल रहे हैं.

#Rajasthan #PanchayatElection #21Districts

Videos similaires